बस स्थानक पर मानसिक रोगी ने मचाया हंगामा

महिला कंडक्टर को पकडने का किया प्रयास

* महिला यात्रियों से भी की छेडछाड
अमरावती/ दि. 10– कोतवाली पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले अमरावती बस डिपो पर बुधवार सुबह एक चौंकाने वाली और गुस्सा दिलानेवाली घटना घटी. एक मनोरोगी व्यक्ति ने अचानक हंगामा मचाते हुए चार महिला बस कंडक्टर को पीछे से पकडने का प्रयास किया. वह इतने पर भी नहीं रूका. उसने महिला यात्रियों के साथ भी छेडछाड की. इसके चलते संपूर्ण बस स्टैंड परिसर में कुछ समय के लिए खौफ के साथ साथ हडकंप मच गया था. जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 11 बजे एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति केन्द्रीय बस स्टैण्ड में घुस आया. कुछ देर तक वह मनोरोगी पुलिस चोकी के पास रूकने के बाद बस स्थानक के प्लेटफार्म पर टहलने लगा. इस बीच अचानक वह मानसिक रूप से आक्रामक हो गया और बस स्टेशन के अंदर भारी हंगामा शुरू कर दिया. यह मनोरोगी अचानक सीधे महिला कर्मचारियों की तरफ भागा और उन्हें छुने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान उसने बस का इंतजार कर रही कई महिला यात्रियों का विनयभंग कर उन्हें परेशान कर दिया. इस वजह से परिसर में हंगामा मच गया.
बस स्थानक पर मौजूद सुरक्षा गार्डो और पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए इस मनोरोगी को कडी मशक्कत के बाद पकडा और उसे आगे के उपचार के लिए मनोचिकित्सकों की देखरेख में भेज दिया. संबंधित अधिकारियों ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया है और महिला कर्मचारियों की सुुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कडी करने का आश्वासन दिया है. इस घटना के बाद महिला कर्मचारियों और यात्रियों में भय का माहौल पैदा हो गया है और बस स्टैंड पर महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा एक बार फिर सामने आ गया है. कई लोगों ने इस घटना की कडी निंदा की है और इस संबंध में तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

Back to top button