मनोरोगी युवती ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या

भातकुली तहसील के दाढी ग्राम की घटना

अमरावती /दि.23 – भातकुली थाना क्षेत्र के तहत ग्राम दाढ़ी स्थित लक्ष्मण बागडे के खेत में स्थित कुएं में कूदने से मनोरोगी युवती की मौत हो गई. यह घटना 21 जुलाई की शाम 6 बजे के दौरान प्रकाश में आई. मृत युवती का नाम पूनम गौतम तेलमोरे (25) बताया गया है.
उसके चाचा रामधन महादेवराव तेलमोरे (50)’ ने भातकुली थाने में दर्ज शिकायत में कहा है कि वे ग्राम पंचायत में जलापूर्ति कर्मचारी के रूप में काम करते हैं. उनकी भतीजी पूनम गौतम तेलमोरे की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. उस पर अमरावती में डॉ. मुरके के हॉस्पिटल में उपचार शुरू थे. वह मनोरोगी रहने के बाबत गांव के सभी लोगों को भी जानकारी थी. वह कभी रात बेरात इधर-उधर घूमती थी. 21 जुलाई की शाम 5 बजे के दौरान वह लक्ष्मण बागडे के खेत में स्थित 35 से 40 फीट गहरे के कुएं में अचानक कूद पड़ी. उस समय खेत मालिक व मजदूर खेत में काम कर रहे थे. उनके सामने कुएं के किनारे पर खड़े रहकर कुएं में कूदकर उसने आत्महत्या की. उसे खेत मालिक व मजदूरों ने बचाने का काफी प्रयास किया. लेकिन पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. शिकायत पर भातकुली पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button