सालोरा में चाकू मारकर अधेड की हत्या
कुर्हा पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में

अमरावती/दि.28 – तिवसा तहसील में सालोरा से धोत्रा मार्ग पर विगत 26 अगस्त की रात शराब के नशे में हुए छिटपूट विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपने ही दोस्त को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में कुर्हा पुलिस ने 27 अगस्त की सुबह हत्या का मामला दर्ज करते हुए श्रीकृष्ण भिकू राठोड (40, सालोरा तसरे) नामक आरोपी को गिरफ्तार किया. चाकूबाजी में मारे गए व्यक्ति का नाम शिवा सोना राठोड (55, सालोरा तसरे) बताया गया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सालोरा से धोत्रा मार्ग पर एक व्यक्ति के गंभीर रुप से घायल पडे रहने और उसके शरीर पर चाकू के गहरे जख्म रहने की सूचना धोत्रा के पुलिस पाटिल द्वारा कुर्हा पुलिस को दी गई थी. जिसके बाद पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा और उस व्यक्ति को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया, परंतु डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया गया. मृतक की पहचान सालोरा गांव निवासी शिवा राठोड के तौर पर की गई. जिसके बाद प्रेमसिंह दशरथ चौहान (42, सालोरा तसरे) की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए कुर्हा पुलिस ने श्रीकृष्ण राठोड को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो श्रीकृष्ण राठोड ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि, मंगलवार की रात वह और शिवा राठोड शराब पीने के लिए सालोरा गांव के पास स्थित धोत्रा मार्ग पर गए थे. जहां पर शराब पीने के बाद दोनों में किसी बात को लेकर शाब्दीक विवाद हुआ. जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया. इसी समय श्रीकृष्ण राठोड ने अपने पास से चाकू निकालकर शिवा राठोड पर सपासप वार किए और शिवा राठोड को बुरी तरह घायल करने के बाद वह वहां से भाग गया. इस जानकारी के सामने आते ही कुर्हा पुलिस ने श्रीकृष्ण राठोड को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद व एसडीपीओ अनिल पवार के मार्गदर्शन तथा कुर्हा पुलिस स्टेशन के थानेदार अनूप वाकडे के नेतृत्व में पुलिस कर्मी सोमेश्वर सपाटे, उमेश वाघमारे, अनिल निंघोट, दर्पण बनसोड, हेमंत डहाके व सागर निमकर द्वारा की गई.





