नाबालिग युवती ने दिया बच्चे को जन्म

धारणी पुलिस ने संदिग्ध युवक पर किया मामला दर्ज

अमरावती /दि.12 – मेलघाट समेत जिले में अनेक स्थानों पर नाबालिग युवती का अपहरण, शादी और उसके बाद कम आयु की युवती को गर्भवती करने की घटना पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ रही है. धारणी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवती का शारीरिक शोषण कर उसे गर्भवती बनानेवाले युवक को गिरफ्तार किया गया.
गर्भवती 16 वर्षीय नाबालिग युवती को प्रसूति के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था. पीडिता का बयान अस्पताल से पुलिस द्वारा लिया गया. संदिग्ध 23 वर्षीय युवक ने पीडित नाबालिग युवती को शादी का प्रलोभन दिया और अपने साथ घर ले गया. पीडिता के साथ पति-पत्नी की तरह उसने व्यवहार किया. शारिरीक संबंध के कारण नाबालिग युवती गर्भवती होने के बाद उसे प्रसूति के लिए अस्पताल में भर्ती किया. जहां पीडिता ने एक बच्चे को जन्म दिया. संदिग्ध युवक ही बच्चे का पिता रहने की जानकारी धारणी पुलिस को पीडिता द्वारा दिए गए बयान में कही गई है. इस आधार पर पुलिस ने संदिग्ध युवक के खिलाफ अत्याचार समेत बाल लैंगिक अत्याचार प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज किया है.

Back to top button