लीव इन में रहते नाबालिग हुई 8 माह की गर्भवती
डफरीन में भर्ती होने पर मामला हुआ उजागर

* पीडिता के बयान के आधार पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
* खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती/दि.18- प्रेमजाल में फंसाकर शादी का प्रलोभन देकर एक नाबालिग युवती को डेढ साल से लीव इन में अपने साथ पत्नी की तरह रखकर उसे 8 माह की गर्भवती करने का मामला प्रकाश में आते ही खोलापुरी गेट पुलिस ने पीडिता के बयान के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं. आरोपी युवक का नाम यास्मिन नगर निवासी शेख सलमान शेख सलीम (21) हैं.
जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक शेख सलमान गवंडी काम करता हैं. वह वर्ष 2024 में खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र में रहनेवाले पीडिता के यहां गवंडी काम के लिए आता था. तब शेख सलमान की पीडिता के साथ पहचान हुई थी और दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हुए. इस बात का पीडिता के पिता को पता चलने पर उनमें विवाद होने लगा था. पश्चात मार्च माह में पीडिता अपने प्रेमी शेख सलामन के पास चली गई और दोनों किराए का कमरा लेकर लीव इन में रहने लगे. शेख सलमान ने शादी का प्रलोभन देकर पीडिता के साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए. इन संबंधों के चलते पीडिता गर्भवती हुई. वर्तमान में पीडिता 8 माह की गर्भवती है. वेदना होने के कारण उसे डफरीन में भर्ती किया गया था. जहां उस पर उपचार जारी है. पीडिता नाबालिग रहने की जानकारी रहने के बावजूद शेख सलमान ने शादी का प्रलोभन देकर उसका शोषण किया. वर्तमान में पीडिता की आयु 18 वर्ष 3 माह है. उसके बयान के आधार पर खोलापुरी गेट पुलिस ने आरोपी शेख सलमान के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (2) (एम) व पोक्सो की धारा 4, 6 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.





