अकोला में नाबालिग बच्ची से दरिंदगी
पिता, चाचा और पड़ोसी वृद्ध ने की हैवानियत

* नाबालिग के लिए घर ही बना दरिंदगी का अड्डा
* पूरे राज्य में मचा हडकंप, समाजमन स्तब्ध
अकोला/दि.26- अकोला जिले के तेल्हारा तालुका में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग बच्ची के साथ उसके सगे पिता, चाचा और पड़ोस में रहने वाले एक वृद्ध ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है. इस घटना के उजागर होते ही महाराष्ट्र में बच्चियों के खिलाफ बढ़ते अपराधों ने एक बार फिर समाज को झकझोर कर रख दिया है.
जानकारी के अनुसार, पीड़िता लंबे समय से घर में हो रहे अत्याचार का शिकार थी. जब अत्याचार असहनीय हो गया, तो बच्ची ने हिम्मत जुटाकर अपने स्कूल के वर्ग शिक्षक को पूरी आपबीती बताई. शिक्षक ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत स्कूल प्रशासन और चाइल्ड हेल्पलाइन को इसकी सूचना दी. चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम तत्काल स्कूल पहुंची और शिक्षकों, मुख्याध्यापक तथा शिक्षा अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद तेल्हारा पुलिस स्टेशन में 24 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने पीड़िता के पिता, चाचा और पड़ोसी वृद्ध के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया. एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है.
इस जघन्य घटना के सामने आने के बाद पूरे गांव और शहर में आक्रोश का माहौल है. पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षित स्थान पर रखा है और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के मार्गदर्शन में आगे की कार्रवाई की जा रही है. मेडिकल जांच और बयान दर्ज करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है.
इस मामले में कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक की तत्परता ने एक नाबालिग की जिंदगी बचाई. विशेषज्ञों का कहना है कि यदि शिक्षक और समाज सजग रहें, तो ऐसे कई मामलों को समय रहते रोका जा सकता है. साथ ही यह अपील भी जारी की गई है कि, यदि किसी बच्चे के साथ किसी भी प्रकार का शारीरिक या मानसिक उत्पीड़न हो रहा हो, तो तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 या नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें. समय पर की गई सूचना किसी मासूम का भविष्य बचा सकती है.





