शादी का प्रलोभन देकर नाबलिग को किया गर्भवती
मामला दर्ज, पथ्रोट थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.11 – एक 17 वर्षीय नाबालिग को अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का प्रलोभन देकर उसका शोषण किया. इन संबंधो के चलते पीडित नाबालिग 7 माह की गर्भवती हो गई. मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह घटना पथ्रोट थाना क्षेत्र की हैं.
जानकारी के मुताबिक दर्यापुर तहसील के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्य सेविका के पास 1 अगस्त 2025 को पीडिता जांच के लिए पहुंची. उस समय वह गर्भवती थी. स्वास्थ्य सेविका ने उसके आधार कार्ड बाबत पूछताछ की तो पीडिता ने बताया कि उसके पास आधार कार्ड नहीं है और वह 19 साल की है. लेकिन बाद में जब उसे बुलाया तो वह स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंची. उसकी खोज करने पर भी कही पता नहीं चला. कुछ दिनों के बाद स्वास्थ्य सेविका के मोबाईल पे पीडिता का कॉल आया तब उसने बताया कि वह 17 वर्ष की है और उसके साथ काम करनेवाले युवक ने शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ अनेक बार शारीरिक संबंध स्थापित किए. इस कारण वह 7 माह की गर्भवती हो गई. स्वास्थ्य सेविका की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्स के तहत मामला दर्ज किया गया हैं.





