नाबालिग को प्रेम संबंध की आड में बनाया गर्भवती

20 वर्षीय युवक पर दुष्कर्म का अपराध दर्ज

अमरावती/दि.13 ग्रामीण सरकारी अस्पताल में सोनोग्राफी कराने पहुंची 16 वर्षीय नाबालिग लडकी के गर्भवती होने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने 20 वर्षीय युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. पीडिता व परिवार द्बारा दिए गए बयान के बाद सारे मामले का खुलासा हुआ हैं.
जानकारी के मुताबिक पीडिता अपने परिवार के साथ रहती है. जनवरी 2024 में वह अपनी दादी के साथ राशन दुकान पर अनाज लेने जाती थी, उसी दौरान उसकी पहचान आरोपी ऋषिकेश संतोष सोलंखे (20) से हुई. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध बने. परिवार की सहमति के बाद ऋषिकेश और उसके पिता का लडकी के घर आना-जाना भी शुरू हो गया. पीडिता ऋषिकेश और उसके पिता की देखभाल के लिए उसके घर पर रहने लगी थी. पीडिता के अनुसार 12 मई 2025 से दोनों के बीच आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बनते रहे. जुलाई में पेट दर्द होने पर उसने जांच की तब पता चला कि वह गर्भवती है. जब पीडिता सोनोग्राफी के लिए ग्रामीण अस्पताल पहुंची, तो स्टाफ द्बारा आधार कार्ड की जन्मतिथि देखने पर पता चला कि उसकी उम्र सिर्फ 16 वर्ष है. इस पर मामला गंभीर माना गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने पीडिता का बयान दर्ज किया. पीडिता के बयान के अनुसार, वह ऋषिकेश के बच्चे की गर्भवती हैं. पुलिस ने उसके बयान और दस्तावेजों के आधार पर दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की हैं.

Back to top button