नाबालिग का लैंगिक शोषण कर किया गर्भवती

अंगणवाडी सेविका को पता चलने पर हुआ मामला दर्ज

* धारणी थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती/दि.4 – एक नाबालिग युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर भगाकर घर लाने के बाद उस पर लैंगिक अत्याचार कर उसे गर्भवती करनेवाले आरोपी युवक पर धारणी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. यह घटना अंगणवाडी सेविका के कारण प्रकाश में आई.
जानकारी के मुताबिक धारणी शहर में रहनेवाले लोकेश शिवलाल कासदेकर (25) नामक युवक ने एक नाबालिग युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और भगाकर घर ले आया. यह बात गांव में चेकअप करने के लिए पहुंची अंगणवाडी सेविका को पता चली. उसने आरोपी युवक के घर एक युवती दिखाई देने पर पूछताछ की. तब पता चला की पीडिता तीन माह की गर्भवती है. पीडिता से पूछताछ करने पर उसने बताया कि आरोपी लोकेश और उसके बीच प्रेम संबंध थे. इस संबंधो के चलते उनके बीच अनेक बार शारीरिक संबंध स्थापीत हुए. पीडिता के इस बयान के आधार पर धारणी पुलिस ने आरोपी लोकेश कासदेकर के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया है.

Back to top button