सर्किट हाउस में चली ‘मॉकड्रील’ से मची कुछ देर के लिए अफरा-तफरी
भारी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल पहुंचने से मच गया था हडकंप

* नागरिकों की भीड हो गई थी जमा
अमरावती/दि.27- गुरूवार 27 नवंबर को दोपहर में 12.30 से 1.45 बजे तक आगामी चुनाव, वीवीआईपी की सुरक्षा और कानून सुवव्यस्था निमित्त शासकीय विश्राम भवन में पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के निर्देश पर आतंकवाद विरोधी मॉकड्रील आयोजित की गई थी. अचानक बडी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल सर्किट हाउस पहुुंचने से कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई थी और नागरिकों की भीड जमा हो गई थी.
आतंकवाद विरोधी मॉकड्रील की कार्रवाई आपात प्रतिसाद दल के प्रमुख पुलिस उपनिरीक्षक अजय जाधव के निर्देश पर दल के कमांडो ने काफी कुशलता और सतर्कता से कार्रवाई कर पूर्ण की. कोई भी मनुष्य हानी न होने देते दो आतंकवादी कब्जे में लिए. उनके द्बारा कैद किए गए तीन वीआईपी को सकुल मुक्त किया गया. कार्रवाई में आपात प्रतिसाद दल के अधिकारी व कमांडो, डॉग स्क्वॉड, बीडीबीए के निरीक्षक रवि जेधे, उपनिरीक्षक नरवने व स्टाफ, एटीबी के उपनिरीक्षक सोनोने व उनका दल फ्रेजरपुरा के थानेदार रोशन सिरसाठ का दल और विश्राम भवन के पदाधिकारी श्रीकृष्ण गोमकाले ने सहभाग लिया और संयुक्त रूप से आपसी समन्वय रख मॉकड्रील पूर्ण की. यह आतंकवाद विरोधी मॉकड्रील पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के मार्गदर्शन में और पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, श्याम घुगे, रमेश धुमाल, सहायक पुलिस आयुक्त कैलाश पुंडकर के निर्देशानुसार सफलतापूर्वक पूर्ण की गई.





