दुपहिया ने पैदल जा रही महिला को उडाया
चांदूर रेलवे शहर के सुगवे आश्रम के पास की घटना

चांदूर रेलवे/दि.18 – चांदूर रेलवे से राजना मार्ग के सुगवे आश्रम के पास रविवार 18 जनवरी की शाम 4 बजे के दौरान पैदल जा रही महिला को तेज रफ्तार से दौड रहीं दुपहिया ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में संबंधित महिला समेत दुपहिया सवार दो लोग घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक सोनगांव निवासी सुरेखा शरद ढोक यह सुगवे आश्रम से बाहर सडक पर पहुंची तब सातेफल फाटा से चांदूर रेलवे की दिशा की तरफ आनेवाली दुपहिया क्रमांक एमएच 27/ डीवाय 4129 के चालक ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए महिला को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में सुरेखा ढोक व दुपहिया सवार किशोर फकिरा मोहिते और गौतम सोमकुंवर घायल हो गए. उन्हें स्थानीय ग्रामीण अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया हैं.





