महावितरण के सहायक अभियंता रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
अंजनगांव महावितरण कार्यालय में एसीबी दल की कार्रवाई

अमरावती/दि.29 – घर के इलेक्ट्रीक मीटर में वायर कट कर छेडछाड करने का आरोप कर बिजली चोरी और जुर्मान के आरोपी से बचने के लिए 35 हजार रुपए की रिश्वत लेनेवाले अंजनगांव महावितरण के सहायक अभियंता अजय विलास चौधरी (33) को एसीबी के दल ने बुधवार 28 जनवरी को दोपहर में रंगेहाथ पकड लिया. यह कार्रवाई अंजनगांव के महावितरण कार्यालय परिसर में की गई.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने 28 जनवरी को एसीबी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज की कि मंगलवार 27 जनवरी को दोपहर 12 से 12.30 बजे के दौरान अंजनगांव महावितरण के सहायक अभियंता अजय चौधरी और उनके साथ 4-5 कर्मचारी पहुंचे. घर पर लगाए इलेक्ट्रीक मीटर में वायर कट कर मीटर के साथ छेडछाड कर बिजली चोरी करने का आरोप कर अजय चौधरी ने कोई बात न सुनते हुए वह मीटर निकाल लिया और शिकायतकर्ता को कार्यालय में मिलने बुलाया. जब शिकायतकर्ता दोपहर 2 बजे महावितरण कार्यालय पहुंचे तो अजय चौधरी ने मीटर के साथ छेडछाड कर बिजली चोरी करने का आरोप करते हुए पुलिस में मामला दर्ज होेने और भारी मात्रा में जुर्माना लगने की धमकी दी. यदि प्रकरण को रफा-दफा करना हो तो 45 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. शिकायत के आधार पर एसीबी के दल ने बुधवार 28 जनवरी को दोपहर 1.40 बजे के दौरान अंजनगांव के महावितरण कार्यालय परिसर में जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए सहायक अभियंता अजय चौधरी को रंगेहाथ पकड लिया. इस घटना से महावितरण में खलबली मच गई हैं.





