करोडो का घोटाला उजागर होने की संभावना
रेत तस्करों पर कार्रवाई अभी भी जारी

* ईडी ने जब्त किए डिजिटल सबूत
नागपुर/दि.11 – विदर्भ की निदियों से अवैध रूप से रेती का उत्खनन कर सरकार का करोडो रुपए का राजस्व डूबानेवाले रेत तस्करों के खिलाफ ईडी ने अब तक सबसे बडा अभियान चलाया है. शुक्रवार को सुबह से शुरू हुआ छापा मार अभियान शनिवार को भी शुरू था. कार्रवाई में अधिकारियों ने महत्वपूर्ण कागजपत्र, डिजिटल सबूत और बैंक व्यवहार के कागजपत्र जब्त किए रहने की जानकारी सूत्रों ने दी है.
इस छापे के कारण विदर्भ के राजनीतिक और व्यवसायीक क्षेत्र में खलबली मच गई है. मनपा चुनाव के मुहाने पर हुई इस कार्रवाई से विदर्भ का राजनीतिक वातावरण गरमा गया है. इस अभियान के तहत आगामी कुछ दिनों में और भी अनेक बडे व्यक्तियों को जांच के लिए समन्स दिया जानेवाला है.
शुक्रवार को नागपुर, सावनेर, खापा और कामठी समेत मध्यप्रदेश के बैतुल तक इडी के दल ने एकसाथ छापा मारकर रेत तस्करों पर कार्रवाई की थी. करोडों का आर्थिक घोटाला सामने आने की संभावना जताई जा रही हैं. पिछले अनेक साथ से बोगस रॉयल्टी रसीद और फर्जी ई-टीपी का इस्तेमाल कर रेती की चोरीछीपे बिक्री की जाती थी. इस रैकेट के कारण राज्य सरकार का 100 करोड से अधिक का राजस्व डूबने का प्राथमिक अनुमान है. नागपुर ग्रामीण पुलिस ने 2022 में दर्ज किए मामलो का आधार लेते हुए ईडी ने मनी लॉड्रींग के आधार पर इस जांच को आगे बढाया है. जब्त किए गए कागजपत्र से आर्थिक घोटाला सामने आने की संभावना हैं.





