एमडी ड्रग्ज तस्करी में अ. नदीम भी गिरफ्तार

अदालत से मिला पांच दिन का पीसीआर

* बडा भाई अ. फहीम पहले ही एमसीआर में
* नदीम ने बडे भाई को दिया था बेनामी सिमकार्ड
अमरावती/दि.24 – विगत 6 जुलाई की रात नागपुरी गेट पुलिस ने ड्रग तस्करी के मामले में इमरान खान उर्फ इम्मू तथा अब्दुल फहीम उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार करते हुए इमरान उर्फ इम्मू के पास से पुलिस को 75 ग्राम एमडी ड्रग भी बरामद हुई थी. ड्रग की यह खेप इमरान उर्फ इम्मू ने अ. फहीम से हासिल की थी. वहीं अब इस मामले में नागपुरी गेट पुलिस ने अब्दुल फहीम के भाई अब्दुल नदीम अब्दुल रफीक को भी गिरफ्तार किया है. जिसे अदालत में पेश किए जाने पर उसे पांच दिन पुलिस कस्टडी रिमांड में रखकर पूछताछ किए जाने का आदेश जारी हुआ.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक पेशे से एक मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के सीमकार्ड व टॉकटाइम के डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर काम करनेवाले अ. नदीम ने अपने बडे भाई अ. फहीम को किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर एक बेनामी सीम उपलब्ध कराया था. जिसे अलग-अलग मोबाइल हैंडसेट में प्रयुक्त करते हुए अ. फहीम द्वारा एमडी ड्रग्ज की खेप को मंगाने और उसे अपने फंटरों के जरिए ग्राहकों तक भेजने का काम किया जाता था. यह बात अ. नदीम को भी पता थी. वहीं अब्दुल फहीम अपने व्यक्तिगत कामों के लिए खुद अपने नाम पर रहनेवाले सीमकार्ड का ही प्रयोग करता था. ताकी वह ड्रग तस्करी के मामले में पुलिस की पकड में आने से बचा रहे. ऐसे में जब पुलिस ने इमरान उर्फ इम्मू की निशानदेही पर अ. फहीम को गिरफ्तार कर उसके मोबाइल को खंगाला, तब ड्रग तस्करी के मामले में एक बेनामी सीम का प्रयोग किए जाने की बात उजागर हुई. इसके बाद अ. फहीम से की गई पूछताछ में उसके भाई अ. नदीम का नाम सामने आया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए स्थानीय अदालत के सामने पेश किया. जहां से अदालत ने अ. नदीम को पांच दिन पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश जारी किया. ऐसे में अब नागपुरी गेट पुलिस द्वारा अ. नदीम को अपनी कस्टडी में लेते हुए उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं इससे पहले हिरासत में लिए गए इमरान उर्फ इम्मू व अ. फहीम की पीसीआर अवधि खत्म हो जाने के चलते अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत के तहत जेल रवाना कर दिया है.

Back to top button