अक्तूबर में राज्य पर आएगा नया संकट

एक बार फिर मूसलाधार की आशंका

* मौसम विभाग के अनुमान से मचा हडकंप
* किसानों की चिंताएं बढी, पहले ही हो चुका काफी नुकसान
मुंबई./दि.1 – विगत कुछ दिनों से महाराष्ट्र सहित देश के विभिन्न राज्यों से मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके चलते किसानों के हाल-बेहाल हो गए है. क्योंकि सततधार बारिश के चलते खेती-किसानी का जमकर नुकसान हुआ है. वहीं अब मौसम विभाग ने अक्तूबर माह के दौरान महाराष्ट्र सहित देश के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है और आशंका व्यक्त की गई है कि, अक्तूबर माह के दौरान सामान्य की तुलना में 115 फीसद अधिक बारिश हो सकती है. जिसके चलते माना जा रहा है कि, इस बार अक्तूबर माह मौसम के लिहाज से काफी अधिक चुनौतीपूर्ण साबित होनेवाला है. जिसके चलते किसानों में अब अपने संभावित नुकसान को लेकर और भी अधिक चिंतावाला माहौल है.
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक यद्यपि देश में बारिश का सीजन सितंबर माह के अंत तक मानसून का मौसम खत्म हो जाता है, परंतु इस बार मानसून थोडा लंबा चलनेवाला है और मानसून की वापसी थोडे विलंब से हो सकती है. जिसके चलते देश के कई हिस्सो में अब भी मूसलाधार बारिश हो रही है और जारी अक्तूबर माह में भी धुआंधार बारिश होने की पूरी संभावना है. मौसम विभाग की ओर से यह अनुमान जताए जाते ही किसानों में चिंता की लहर व्याप्त हो गई है. क्योंकि अक्तूबर माह के दौरान धान, मक्का व सोयाबीन की फसलों की कटाई की जाती है. ऐसे में यदि ऐन कटाई के समय मूसलाधार बारिश होती है, तो इससे फसलों की कटाई पर परिणाम हो सकता है और फसलों का नुकसान भी हो सकता है. साथ ही साथ अन्य फसलों पर रोगों व कीटकों का प्रादूर्भाव होने से उपज भी प्रभावित हो सकती है. इन सबसे साथ ही अकस्मात होनेवाली मूसलाधार बारिश की वजह से आम जनजीवन के भी बुरी तरह से अस्तव्यस्त होने की पूरी संभावना है.

Back to top button