नंदुरबार की नायडू गैंग का कुख्यात अमरावती में दबोचा
सीसीटीवी से मिला था क्लू

* फोरव्हीलर्स चुरानेवाली अंतर्राज्यीय टोली
अमरावती/ दि. 31-फोरव्हीलर्स और उसके शीशे तोडकर भीतर रखी कीमती सामग्री चुरानेवाली टोली को अमरावती अपराध शाखा पुलिस ने दबोचा है. टोली का सूत्रधार नंदुरबार की नायडू गैंग का मुखिया अर्थात आरोपी कार्तिक बालू नायडू बताया गया है. 27 साल के नायडू को बडनेरा स्टेशन से दबोचकर अपराध शाखा ने इस तरह की राजापेठ और सिटी कोतवाली अंतर्गत चार वारदातों का पर्दाफाश करने का दावा किया हैं.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गत 21 दिसंबर को शहर में चार जगहों पर कारों के शीशे तोडकर कैश और लैपटॉप चुराए गये थे. जिससे शहर में खलबली मची थी. दोनों पुलिस स्टेशन में अलग- अलग शिकायतें दर्ज की गई. अपराध शाखा के निरीक्षक संदीप चव्हाण ने चारों घटनास्थल का मुआयना किया.
सीसीटीवी से मिला क्लु
सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस सूत्रों को नंदुरबार जिले की नायडू गैंग का इन घटनाओं के पीछे हाथ होने का क्लु मिला. पुलिस ने उस दिशा मेें जांच शुरू की तो आरोपी कार्तिक नायडू के बडनेरा क्षेत्र में घूमने की जानकारी मिली. तत्काल अपराध शाखा के दल ने वहां पहुंच जाल बिछाया और नायडू को अरेस्ट किया. यह कार्रवाई अपराध शाखा के प्रमुख पीआई संदीप चव्हाण के नेतृत्व में एपीआई मनीष वाकोडे, हे.कॉ. फिरोज खान, सतीश देशमुख, मंगेश लोखंडे, प्रशांत मोहोड, सै. नाजिम, रणजीत गावंडे, प्रभात पोकले ने की.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि तकनीकी विश्लेषण और गोपनीय जानकारी के आधार पर तहकीकात की गई. जिसमें आरोपियों के दो अन्य साथियों का भी पता चला है. पुलिस का दावा है कि आरोपी नायडू ने अपराध कबूल किया है. उसकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर रही है.





