गाज गिरने से बैलजोडी की मृत्यु
अंजनगांव बारी की घटना

अमरावती/दि.18 – गरज के साथ हुई बारिश के कारण अंजनगांव बारी शिवार के रतनसिंह झाकड के खेत में चराई को गई बैलजोडी पर गाज गिरने से दोनों बैलों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. इस घटना के कारण किसान रतनसिंह का 1 लाख 25 हजार रुपए का नुकसान हो गया. यह घटना मंगलवार 17 जून को दोपहर में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक दोपहर के समय अचानक बिजली की कडकडाहट शुरु होने की वजह से खेत शिवार में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामवासी सहित अनेक किसान घटनास्थल की तरफ दौड पडे. जानकारी मिलते ही पार्डी के सरपंच, ग्रामसेवक, पटवारी और पुलिस घटनास्थल पहुंच गई. पंचनामा भी किया गया. किसान रतनसिंह झाकड को तत्काल शासकीय आर्थिक सहायता देने की मांग ग्रामवासियों ने की है. गाज गिरने से मवेशियों के मृत्यु की घटनाओं में बढोत्तरी हो रही है. प्रशासन द्वारा तत्काल नुकसान भरपाई देने बात आवश्यक प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने की मांग भी ग्रामवासी कर रहे है.





