कुए में गिरकर एक व्यक्ति की मौत

चांदुर बाजार / दि. 11– कुएं में गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह घटना गुरूवार को सुबह सामने आयी. मृतक का नाम सुनील पंजाबराव ेटेकाडे (परसोडा) बताया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील अंतर्गत आनेवाले परसोडा स्थित नितिन देवाजी देशमुख के कुएं पर सुनील पंजाबराव टेकाडे पानी लाने गया था. तभी उसका पैर फिसला और वह कुए में जा गिरा. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने उसका शव कुएं से बाहर निकालकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया.





