एसटी बस और दुपहिया की भिडंत में व्यक्ति की मौत

वरूड थाना क्षेत्र के सुरली से चांदस मार्ग की घटना

शेंदूरजना घाट/दि.15 – सुरली से चांदास मार्ग पर तेज रफ्तार से दौड रही एसटी बस ने सामने से आ रही दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दुपहिया सवार 55 वर्षीय व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना शनिवार 13 सितंबर की रात 8 बजे के दौरान घटित हुई. मृतक व्यक्ति का नाम वाठोडा पुनर्वसन निवासी विठ्ठल चंपतराव चवडे है.
जानकारी के मुताबिक चांदस वाठोडा निवासी विठ्ठल चवडे यह रेडियम दुकान के संचालक है. वह हमेशा की तरह शनिवार की शाम 7.30 बजे दुकान बंद कर दुपहिया वाहन से वरूड से वाठोडा जा रहे थे. सुरली से चांदस के दौरान शेकापुर के पास एसटी बस ने उनकी दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में विठ्ठल चवडे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. सडक से आवाजाही करनेवाले नागरिकों ने घटना की जानकारी पुलिस व एम्बुलस चालक तक पहुंचाई. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर इकट्ठा होते देख एसटी चालक ने बस सिधे पुलिस स्टेशन दौडाई. इस प्रकरण में पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. पश्चात शव पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. इस प्रकरण में वरूड पुलिस ने एसटी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Back to top button