नदी में व्यक्ति डूबा, रेस्क्यू दल ने बाहर निकाला शव
घटना मोर्शी तहसील के दापोरी ग्राम की

* मृतक मोर्शी के गेडामपुरा का रहनेवाला
हिवरखेड /दि. 22– यहां से तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित दापोरी गांव के नदी में मंगलवार 21 जनवरी को एक 55 वर्षीय व्यक्ति डूब गया. आपदा व्यवस्थापन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर के मार्गदर्शन में आपदा दल ने घटनास्थल पहुंचकर नदी में डूबे इस व्यक्ति का शव बाहर निकाला. मृतक की शिनाख्त गेडामपुरा निवासी मुकुल पंजाबराव माथनकर के रुप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक दापोरी की नदी में एक व्यक्ति डूबा रहने की जानकारी मंगलवार 21 जनवरी को अपरान्ह 4 बजे जिलाधिकारी सौरभ कटियार को मिली. उन्होंने तत्काल मोर्शी पुलिस और आपदा व्यवस्थापन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर को घटनास्थल रवाना किया. सुरेंद्र रामेकर ने मोर्शी के आपदा मित्रो को तत्काल इसकी जानकारी दी. आपदा मित्र वहां 4.30 बजे पहुंचे और जायजा लेकर पुलिस व राजस्व प्रशासन के मार्गदर्शन में लाइफ बॉय जैकेट, बांबू-रस्सी से बनाए स्ट्रेचर की सहायता से नदी में डूबे मुकुल माथनकर का शव बाहर निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मोर्शी अस्पताल रवाना कर दिया. थानेदार नितिन देशमुख, उपनिरीक्षक राजू धुर्वे, आकाश शिवनकर, योगेश सांभारे, मंगेश बदुकले का दल घटनास्थल पर मौजूद रहा. रेस्क्यू के समय नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया. रेस्क्यू दल में प्रियांशू तायवाडे और सागर तायडे का समावेश था. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.





