खेत में व्यक्ति ने फांसी लगाई

अमरावती / दि. 15 – बडनेरा शहर के जुनी बस्ती इंगोलेपुरा परिसर में रहनेवाले एक व्यक्ति ने चमननगर में खंडेलवाल के खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक व्यक्ति का नाम संदीप अशोकराव पोकले है.
जानकारी के मुताबिक संदीप पोकले इंगोलेपुरा में रहता है. उसकी आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. घटना की जानकारी मिलते ही बडनेरा पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल पहुंच गया. पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया. आकस्मिक घटना दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है.





