चोरी की दुपहिया से गांजा तस्करी करनेवाला धरा गया
चांदुर बाजार थाना क्षेत्र केखरवाडी में कार्रवाई

अमरावती /दि.1 – वलगांव से चांदुर बाजार की तरफ गांजा लेकर जा रहे एक दुपहिया सवार को ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने मिली जानकारी के आधार पर जाल बिछाकर पकड लिया. उसके पास से 1 किलो 277 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. यह कार्रवाई शनिवार 30 अगस्त को की गई. गिरफ्तार आरोपी का नाम भातकुली तहसील के वाकी रायपुर निवासी विक्की उर्फ विक्रम कृपाप्रसाद नांदणे है.
जानकारी के मुताबिक ग्रामीण अपराध शाखा का दल जिले में गश्त लगा रहा था तब उन्हें वलगांव से चांदुर बाजार मार्ग से गांजा तस्करी होने की जानकारी मिली थी. इश जानकारी के आधार पर पुलिस ने चांदुर बाजार थआना क्षेत्र के खरवाडी परिसर में जाल बिछाकर एक संदिग्ध दुपहिया सवार को रोककर उससे पूछताछ की, तब उसने पुलिस को बताया कि वह सब्जी खरीदकर घर जा रहा है. पुलिस ने उसकी तलाशी ली तब उसके पास से साढे 20 हजार रुपए मूल्य का 1 किलो 277 ग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने वह गांजा जब्त कर लिया और दुपहिया बाबत पूछताछ की तब वह मोटर साइकिल उसने अकोला से चुराई रहने का पता चला. इस कारण पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में इस आरोपी ने चांदुर बाजार थाना क्षेत्र से भी एख और दुपहिया चुराने की कबूली दी. गिरफ्तार आरोपी को चांदुर बाजार पुलिस के कब्जे में दे दिया गया है. यह कार्रवाई निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सागर हटवार के दल ने की.





