शराब के नशे में हुए विवाद में व्यक्ति की पत्थर से कूचलकर हत्या

अकोला / दि.21 – शराब के नशे में हुए विवाद के चलते पुराना शहर के रमाबाई आंबेडकर नगर परिसर में एक व्यक्ति की पत्थर से कूचलकर हत्या कर दी. दो दिनों के भीतर इस तरह की यह दूसरी घटना है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक व्यक्ति का नाम प्रकाश जोसेफ है, जबकि गिरफ्तार आरोपी का नाम पवन विलास मोरे है.
जानकारी के मुताबिक प्रकाश पप्पू जोसेफ और पवन मोरे दोनों दोस्त थे और एक ही इलाके में रहते थे. दोनाेंं को शराब की लत थी और साथ में ही शराब का सेवन करते थे. शराब के नशे में हमेशा प्रकाश अपने दोस्त पवन के साथ गालीगलौच करता था. घटनावाले दिन रात के समय प्रकाश जोसेफ ने शराब के नशे में पवन के घर के सामने हंगामा मचाया और पवन को गाली देना शुरू किया. शराब के नशे में संतप्त हुए पवन ने हाथ में पडा पत्थर प्रकाश के सिर पर मार दिया. इस घटना में उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई और उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई. सुबह 6 बजे क्षेत्र के नागरिकों ने प्रकाश का शव देखते ही तत्काल पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक नितीन लेबरकर अपने दल के साथ घटना स्थल पर आ पहुंचे. दुसरी तरफ भागने के फिराक में रहे पवन मोरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया. अकोला शहर में अवैध शराब व्यवसाय के कारण अपराधिक घटनाओं में बढोत्तरी हो रही है. पुलिस ने घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज जब्त किए है. मामले की जांच पुराना शहर पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button