खेत से सोलर बैटरी चुरानेवाला एमपी से गिरफ्तार

अमरावती /दि. 18 – नांदगांव खंडेश्वर थाना क्षेत्र के एक खेत से सोलर बैटरी और करंट झटका मशीन चुराकर बेचने के फिराक में रहे आरोपी को ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में आनेवाले चुनाखाल निवासी सुनिल राजाराम मोरे (30) है.
जानकारी के मुताबिक नांदगांव खंडेश्वर निवासी शेख इस्राईल के खेत से सोलर बैटरी और करंट झटका मशीन और मोबाईल चोरी हो गया था. इस प्रकरण में पुलिस ने 20 जुलाई को मामला दर्ज किया. मामले की जांच करते समय ग्रामीण अपराध शाखा को आरोपी सुनिल मोरे बाबत जानकारी मिली. वह चोरी का माल बेचने के लिए नांदगांव खंडेश्वर से अपने गांव जाता रहने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से झटका मशीन और मोबाईल जब्त किया गया. पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के नेतृत्व में अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के दल ने यह कार्रवाई की.





