नागपुर के आलिशान होटल मेें पकडा गया देहव्यापार का अड्डा
पुलिस ने छापा मारकर छुडाया विदेशी महिलाओं को

* होटल चालक महिला के खिलाफ मामला दर्ज
* आरोपी महिला के वॉट्सअॅप से पुरे रैकेट का खुलासा
नागपुर/दि.4 – नागपुर शहर के मध्यस्थल सेंट्रल अॅवेन्यू परिसर स्थित होटल पैरेडाईज में चल रहे हाई प्रोफाई देहव्यवसाय के रैकेट का अपराध शाखा के सामाजिक सुरक्षा पथक ने पर्दाफाश किया है. पुलिस द्बारा की गई कार्रवाई के जरिए उजबेकीस्तान से आई एक विदेशी महिला को कब्जे में लेकर उसे छुडाया गया. साथ ही होटल की चालक रहनेवाली महिला के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया. खास बात यह रही कि पुलिस ने जब होटल महिला चालक के मोबाइल को जब्त करते हुए जांच की तो उक्त महिला की वॉट्सअॅप चैटींग से पुलिस महिला को बेहद महत्वपूर्ण जानकारी मिली. जिसके मुताबिक नागपुर निवासी उक्त महिला द्बारा दिल्ली में रहनेवाले कृष्णकुमार उर्फ राधे देशराज नामक व्यक्ती के जरिए विदेशी महिलाओं को नागपुर लाने और उनसे देहव्यापर करवाने का रैकेट चलाया जा रहा था.
पुलिस द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए महिला का नाम रश्मी आनंद खत्री (49, गोविंदगड, उप्पलवाडी) है. जो कुछ वर्ष पूर्व होटल पैरेडाइज में मैनेजर के तौर पर कार्यरत थी और कूछ माह पूर्व उक्त महिला ने होटल पैरेडाईज के मुल मालिक से यह होटल किराए पर चलाने हेतु लिया था. जिसके बाद इस महिला ने दिल्ली निवासी कृष्णकुमार उर्फ राधे देशराज से संपर्क साधते हुए होटल पैराडाईज में देह व्यापार का काम शुरू किया. इसके तहत ग्राहकों की मांग के अनुसार विदेशी महिलाओं को नागपुर बुलाकर उनसे देहव्यापार करवाया जाता था. इसके लिए वॉट्सअॅप चौटीेंग का प्रयोग करते हुए पुरे व्यवहार किए जाते थे. जिसके बारे में मुखबीरों के जरीए उक्त सुचना मिलते ही 2 जुलाई की शाम 7 बजे के दौरान अपराध शाखा के सामाजिक सुरक्षा पथक ने जाल बिछाकर होटल की चौथी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 403 पर छापा मारा. इस समय पुलिस ने वहां पर मौजूद उजबेकीस्तानी महिला को अपने कब्जे में लेकर उसकी मेडिकल जांच कराई और उसे सुरक्षित स्थान पर भीजवाया. वहीं इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेते हुए उसके मोबाइल, वॉट्सअॅप चैट व अन्य सबुतों को जब्त किया. साथी ही अब इस मामले का प्रमुख सुत्रधार रहनेवाले कृष्णकुमार उर्फ राधे देशराज की खोज हेतु पुलिस के विशेष पथक को तैनात किया गया.





