विद्युत सुरक्षा सप्ताह पर शहर में निकाली जनजागृति रैली

चांदूर रेल्वे/दि.6-महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी शहर व ग्रामीण की ओर से चांदूर रेल्वे में विद्युत सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर कार्यकारी उपअभियंता धर्मापाल स्थूल, चांदूर रेल्वे सहायक अभियंता दीक्षांत कवाडे, सहायक अभियंता मालखेड रेल्वे वैभव सोनार, सहायक अभियंता घुईखेड आकाश वेलोणकर, कनिष्ठ अभियंता राजुरा कुणाल श्रीनाथ उपस्थित थे. महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी के सभी कामगारों को इस दौरान विद्युत सुरक्षा सप्ताह के बारे में जानकारी दी गई. बारिश के दिनों में काम करते समय कैसे सावधानी बरती जाए, काम करते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें, अपनी सुरक्षा स्वयं करें, तथा काम करते समय विद्युत विभाग की सूचनाओं का पालन करें, यह जानकारी कार्यकारी अभियंता धर्मपाल स्थूल ने दी. इस समय महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के कामगार सहित तकनीकी सहायक अमोल वाहने, सचिन भुरे, पवन शिंदे, आशीष शेंडे, मंगेश वैद्य, सागर इंगोले, महेश मारगडे, पीयूष चरडे, सूरज मारोटकर, गजानन नागदिवे, योगेश लाडके, मीना काले, मंजिरी गेडाम, सुजाता ढीवर, आचल मलवार, नितेश ब्राह्मणे, भाग्यश्री पर्वत, समृद्धी चिमणकार, प्राची गावंडे, भाविका राठोड, एस.आर. शेंडे, चांदूर रेल्वे, राजुरा, घुईखेड, मालखेड इस क्षेत्र के कर्मचारी उपस्थित थे.





