अकोला में पढने आई लडकियों को ब्लैकमेल करनेवाला रैकेट!

एक आरोपी धरा गया, सूत्रधार अब भी फरार

* पुलिस ने किया छात्राओं से आगे आकर शिकायत करने का आवाहन
अकोला /दि.4 सिवील लाइन पुलिस ने राउतवाडी परिसर में नाश्ता करने बैठे युवक-युवती को धमकाकर उनसे रंगदारी वसूलने वाले गिरोह में से एक आरोपी को दबोचा है. इस प्रकरण में सूत्रधार फरार बताया जा रहा है. बाहरगांव से पढाई के लिए अकोला आनेवाली लडकियों को लक्ष्य कर ब्लैकमेलिंग करनेवाले रैकेट कार्यरत होने की गंभीर जानकारी सामने आ रही है.
* घरवालों को वीडियो दिखाने की धमकी
गौरक्षण रोड के वीएचबी कॉलोनी के रहनेवाले जीवन गोविंद बेलखेडे का पुत्र सहेली के साथ पार्क में बैठा था, तभी 4 लोगों ने उन्हें घेर लिया. हमने तुम्हारा वीडियो शूट किया है, वह घर के लोगों को बता देने की धमकी देते हुए आरोपियों ने युवक को पीटा. फिर युवती से गहने छीन लिए. रंगदारी मांगने लगे, ब्लैकमेलिंग का यह मामला बेलखेडे द्वारा हिम्मत कर पुलिस को शिकायत देने के बाद उजागर हुआ. सिवील लाइन पुलिस ने आरोपी मोंटू वानखडे को गिरफ्तार किया है.
* तीनों अभी फरार
वानखडे के तीन अन्य साथी मुख्य आरोपी प्रशांत पलसपगार, आतिष वाघमारे और सरप अभी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं. जानकारी है कि, इस चांडाल-चौकडी ने अनेक युवक-युवतियों को इसी प्रकार धमकाकर लाखों रुपयों की रंगदारी (खंडणी) लूटी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि, लडका-लडकी के एक साथ बैठे होने पर उनका वीडियो निकालकर घर के लोगों को बताने की धमकी देकर लडकियों का शोषण का प्रयास हो रहा है. उनसे पैसे और गहने छीने जा रहे हैं. अनेक घटनाएं हो चुकी है. पुलिस की जांच में भी यह भयंकर खुलासा होने के बाद आगे और भी धक्कादायक बातें सामने आने की आशंका पुलिस ने व्यक्त की है.
* छात्राएं बेखौफ आए आगे
पुलिस ने बताया कि, इस प्रकरण में कुछ बडे लोग फंसने की संभावना है. जांच युद्ध स्तर पर शुरु है. तीन आरोपी फरार है. पुलिस दल उन्हें खोज रहे हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस प्रकार प्रताडित छात्रा, युवतियों से अपने विश्वासपात्र पुलिस से संपर्क करने का आवाहन किया है. पुलिस ने भरोसा दिला कि, युवतियों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. घृणास्पद प्रवृत्ति पर रोक लगाने युवतियों का हिम्मत से आगे आना आवश्यक होने की बात पुलिस अधिकारियों ने कही है. उन्होंने बताया कि, फरार एक आरोपी पर विनयभंग के तीन केस पहले ही दर्ज है.

Back to top button