अवैध साहुकार गोपाल टेकाडे के घर पर छापामारी
घर ओर खेत पर एक ही समय मारा छापा

* 123 संदेहास्पद दस्तावेज जप्त
* सावला गांव में सहायक निबंधक की कार्रवाई
अमरावती /दि.3 – सावला गांव में साहुकारी मामले में प्रशासन द्वारा ठोस और निर्णायक कार्रवाई की गई. जिला उपनिबंधक सहकारी संस्था अमरावती को प्राप्त शिकायत के अनुसार महाराष्ट्र साहुकारी अधिनियम 2014 के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई.
दत्तापुरा पुलिस थाना क्षेत्र के गोपाल प्रभाकर टेकाडे के खेत और घर पर एक ही समय पर सुबह 10.35 से दोपहर 3.30 बजे तक दो अलग-अलग पथको द्वारा छापामार कार्रवाई की गई इस कार्रवाई में दो वाहनों की पंजीयन पुस्तक, 22 कोरे धनादेश, कोरे 27 स्टॉम्प तथा 45 संपत्ति से संबंधित दस्तावेज और खेत परिसर में कृषि पुरक वस्तुए पाई गई. जिला उपनिबंधक शंकर कुभांर के मार्गदर्शन में सहायक निबंधक धामनगांव रेलवे ने 2 पथक स्थापित कर कार्रवाई की पथक क्रमांक 1 में सहायक निबंधक श्रीमती स्वाती गुडधे, सहकार अधिकारी येशूदास खोब्रागडे, सुधीर मानकर, किशोर भुसकडे, पंच मयुर जुनघरे, प्रवीण दाउतपुरे, और पुलिस कर्मचारी दीपक पंधरे, निलीमा खडसे का समावेश था.
इस पथक ने गोपाल टेकाडे के घर की तलाशी लीं. इस दौरान संदेहास्पद कुल 96 कागजात जप्त किए जिसमें दो वाहनोे की पंजीयन पुस्तके, 22 कोरे धनादेश, 27 कोरे स्टॉम्प पेपर, 45 संपत्ति से संबंधित दस्तावेजो का समावेश था. पथक क्रमांक 2 में सहायक निबंधक सचिन पतंगे, अविनाश महल्ले, श्रीमती सरीता गोडबोले, राजेश नाईक, पंच सुनील भगत, निखिल माणिकपुरे और पुलिस कर्मचारी नवनाथ खेडेकर, सुवर्णा निंभोरकर का समावेश था इस पथक ने टेकाडे के खेत पर छापा मारा जिसमें ट्रैक्टर, बुवाई यंत्र, नांगर, रोटा वेटर, ट्रॉली इस प्रकार से 27 कृषि पुरक सामग्री जो कि संदेहास्पद व्यवहार में पाई गई. जिसे जप्त कर लिया गया. इस मामले में गोपाल प्रभाकर टेकाडे के खिलाफ महाराष्ट्र साहुकारी अधिनियम 2014 अंतर्गत कमल 16, नियम 17 तथा कलम 18 (1) के तहत जांच शुरू हैं.





