नागपुर एमआईडीसी परिसर के नकली बालभारती पुस्तक कारखाने पर छापा

9वीं से 12वीं के गणित व अन्य विषयों की किताबे छापी जाने की बात जांच में उजागर

नागपुर/दि.18 – नागपुर बालभारती की अवैध रूप से किताबे छापनेवाले कारखाने पर बालभारती और पुलिस ने छापा मारकर कार्रवाई की है. नागपुर में भारी मात्र में बालभारती की नकली किताबे छापी जा रही थी, ऐसी जानकारी मिलने पर यह छापामार कार्रवाई की गई.
बालभारती की तरफ से हर वर्ष शालेय अभ्यासक्रम की किताबे बडी संख्या में छापी जाती है. यह किताबे छापते समय अधिकृत ठेका दिया जाता है. ऐसा रहते हुए भी नागपुर के एमआईडीसी परिसर में स्थित प्रतिभा प्रिंटर्स में अवैध रूप से बडी संख्या में फर्जी किताबे छापी जा रही थी. इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक नियमानुसार बालभारती की तरफ से जिसे ठेका दिया, उसकी बजाय नागपुर में हिंगणना एमआईडीसी के प्रतिभा प्रिंटर्स द्बारा यह किताबे छापे जाने की जानकारी मिली. इसमें कक्षा 9वीं से 12 वीं तक गणित और अन्य विषय कि किताबे छापे जाने की बात जांच में उजागर हुई. अब इस प्रकरण में बालभारती के अधिकारी और हिंगणा एमआईडीसी पुलिस आगे कारवाई करनेवाली हैं.

 

Back to top button