शएंदोला में सूर्यगंगा नदी के तट पर अवैध शराब भट्टी पर छापा

चार अड्डो से 44 हजार रुपए का माल जब्त, चार कब्जे में

* नांदगांव पेठ पुलिस की कार्रवाई

अमरावती /दि.27 – नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के शेंदोला गांव की सूर्यगंगा नदी के तट पर अवैध रुप से चल रही गावठी शराब भट्टियों पर पुलिस के दल ने छापा मारकर चार लोगों को कब्जे में लेकर 43 हजार 800 रुपए का माल जब्त कर लिया. कब्जे में लिए गए आरोपियों का नाम मिथुन विठ्ठल राठोड, तुकाराम रतनसिंग जाधव, सूना खुशाल राठोड और मनोज भावसिंग राठोड है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के निर्देश पर ने सभ थानेदारो को अवैध शराब बिक्री, तस्करी और हाथ भट्टी चलानेवालो के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे. इसके तहत आज सोमवार 27 अकेतूबर को सुबह 6 बजे पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त के मार्गधर्शन में नांदगांव पेठ के थानेदार दहातोंडे, हेड कांस्टेबल सुनील सोलंके, राजिक खान, राजा बन और महिला कांस्टेबल आशा के नेतृत्व में शेंदोला के सूर्यगंगा नदी के तट पर चल रहे चार अलग-अलग हाथभट्टी शराब अड्डे पर छापा मारकर पुलिस के दल ने कुल 43 हजार 800 रुपए का माल जब्त कर चार आरोपियों को कब्जे में ले लिया. मामले की जांच नांदगांव पेठ पुलिस आगे कर रही है.

 

Back to top button