हाजी इरफान और अ. नाजिम के बीच हुआ मनोमिलन
बीते दो दिन पहले एक साथ फिर आए पार्टी के ये दोनों नेता

* मनपा चुनाव में एमआईएम को मिली बडी राहत
अमरावती /दि.26 – विगत मनपा चुनाव के लिए एमआईएम पार्टी की ओर से इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदनों की प्रक्रिया पार्टी की ओर से शुरु की गई थी. परंतु इस दौरान एमआईएम के पूर्व अध्यक्ष अब्दुल नाजिम तथा एमआईएम के वर्तमान अध्यक्ष हाजी इरफान पठान के इन दोनों भी पदाधिकारियों के जनसंपर्क कार्यालय में एक साथ आवेदन का वितरण होने पर इच्छुक उम्मीदवारों के अलावा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में संभ्रम का वातावरण बन चुका था. उस समय एमआईएम में अंदरुनी गुटबाजी उभरकर सामने आई थी. इतना ही नहीं तो एमआईएम के वर्तमान शहर अध्यक्ष हाजी इरफान पठान के दौरान यह भी बताया था कि, पार्टी के वरिष्ठों के निर्देशानुसार कुछ ही महीने के पहले महाराष्ट्र के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की पुरानी कार्यकारिणी रद्द कर दी गई है. ऐसे में पूर्व शहराध्यक्ष अब्दुल नाजिम भी अब शहर अध्यक्ष नहीं रहे है. उन्होंने यहां तक कहा था कि, नाजिम अब पार्टी में भी नहीं है. इतना ही नहीं तो एमआईएम के एक बडे नेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए अमरावती से मनपा चुनाव लडने इच्छुक हाजी इरफान पठान के जनसंपर्क कार्यालय से ही अधिकृत रुप से आवेदन वितरित किए जाने की बात कही थी. जिसके चलते पार्टी में बवाल मचने के अलावा अंदरुनी कलह उभरकर बाहर आयी थी. ऐसे में दो दिन पहले दोनों भी इन बडे एमआईएम के नेताओं में मनोमिलन होने से एमआईएम के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के अलावा इच्छुक उम्मीदवारों ने राहत की सांस ली है. विगत दो दिन पहले एमआईएम के वरिष्ठ नेता की उपस्थिति में शहराध्यक्ष हाजी इरफान पठान तथा पूर्व शहराध्यक्ष अब्दुल नाजिम के बीच मनोमिलन हो चुका है, जिसके चलते फिर एक बार एमआईएम पार्टी मजबूत हो चुकी है और मनपा चुनाव लडने के लिए पहले की तरह तैयार है.





