सेवानिवृत्त रेलवे अधीक्षक को लगाया 21.65 लाख रुपए का चुना
शेअर मार्केट में निवेश के नाम पर ऑनलाइन ठगी

* साइबर पुलिस ने किया मामला दर्ज
अमरावती/दि.15- रेलवे विभाग के 61 वर्षीय सेवानिवृत्त अधीक्षक को शेअर मार्केट में निवेश कर अधिक मुनाफा दिलवाने का प्रलोभन देकर 21 लाख 65 हजार रुपए से ठग लिया गया. साईबर पुलिस ने शिकायत के आधार पर जालसाजी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है. ठगे गए सेवानिवृत्त अधीक्षक का नाम विवेक तुलसीराम बनसोड हैं.
जानकारी के मुताबिक साईनगर के भीमज्योत कॉलोनी निवासी विवेक बनसोड (61) यह रेलवे विभाग के सेवानिवृत्त अधीक्षक हैं. 11 नवंबर को उन्हें शेअर मार्केट बाबत विख्यात कंपनी का लोगो और जानकारी की चोरी कर अधिक मुनाफा दिलवाने का प्रलोभन अज्ञात ने फोन कर दिया था. इस जालसाज ने विवेक बनसोड को निवेश करने के लिए प्रवृत्त किया. जाल में फंसने के बाद विवे बनसोड ने 21 लाख 65 हजार रुपए निवेश किए. इन पैसों पर मुनाफा होने का झूठा दिखावा कर पैसे न लौटाते हुए 21 लाख 65 हजार रुपए की ऑनलान ठगी की गई. अपने साथ धोखेबाजी होने का पता चलते ही विवेक बनसोड ने साइबर पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने बीएनएस की धारा 318 (4), 319 (2) और 66 (क), 66 (ड) आयडी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.





