हजार का पहाडा नहीं आने पर दूसरी कक्षा की छात्रा को पीटा
पालकों का शिक्षक के खिलाफ फूटा गुस्सा

यवतमाल /दि.25- स्थानीय समर्थवाडी परिसर स्थित शंकरलाल कोठारी इंग्लिश मिडीयम स्कूल की कक्षा दूसरी की छात्रा को हजार का पहाडा नहीं आने पर शिक्षक ने उसकी स्केलपट्टी से जोरदार पीटाई की. जबकि उक्त छात्रा ने 100 पहाडा बिलकुल सही ढंग से सुनाया था. लेकिन इसके बावजूद कक्षा में हुई पीटाई से उक्त छात्रा बुरी तरह घबरा गई. जिसके बारे में जानकारी मिलते ही उक्त बच्ची के अभिभावकों सहित संबंधित शाला में पढनेवाले बच्चों के अभिभावकों में उक्त शिक्षक के खिलाफ जबरदस्त रोष व संताप की लहर व्याप्त हो गई. जिन्होंने संबंधित शिक्षक व शाला प्रबंधन के खिलाफ तुरंत कडी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है.





