अमरावती- नागपुर हाइवे पर शिवाई बस पलटी
चालक सहित 16 यात्री घायल,

तलेगावं श्यामजीपंत/दि.11 -चिस्तूर के समीप अमरावती-नागपुर राष्ट्रीय महामाार्ग पर बुधवार 10 दिसंबर की दोपहर करीब डेढ बजे शिवाई बस ने आगे चले रहे रोड रोलर को पिछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि रोड रोलर का अगला पहिया टूट गया ओर इंजन चकनाचुर हो गया. व बस सडक किनारे पेड से टकराते हुए पलट गई. इस दुर्घटना में बस चालक, कंडक्टर सहित बस में सवार 16 यात्री घायल हुए. वहीं रोड रोलर चालक की हालत नाजुक बताई गई हैं. इस मामले में पुलिस जांच कर रही हैं.
जानकारी के अनुसा अमरावती डिपों की शिवाई बस क्रमांक एमएच- 49 बीझेड-6836 अमरावती से नागपुर की ओर 33 यात्रीयोे को लेकर जा रही थी. वहीं रोड रोलर चिस्तूर से तलेगाव कि दिशा में जा रहा था. चिस्तूर बस स्टैंड से कुछ दूरी पर अचानक शिवाई बस के ब्रेक फेल हो गए ओर बस ने रोड रोलर को पिछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में रोड रोलर चालक श्रीकृष्ण दौलतराव उईके (57, आष्टी) गंभीर रूप से घायल हो गए. बस के पलटने से बस चालक सूरज गजानन पोटे (30 दर्यापुर), कंडक्टर अशोक किसनराव बोरकर (54 अमरावती) सहित बस में सवार 16 यात्री घायल हो गए
घटना के तुरत बाद पुलिस व नागरिको की मदद से सभी घायलोें को तलेगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ यात्रियों को छुट्टी दे दी गई. जबकि चार यात्रिायों को आर्वी तथा एक महिला यात्री को गंभीर अवस्था में अमरावती रेफर किया गया.इस घटना को लेकर तलेगावं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं. आगे की जांच थानेंदार मगेश भोयर के मार्गदर्शन में किशोर खंडार, राजेश जयसिंगपुरे, अतुल अडसड द्वारा की जा रही हैं.





