आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से मौन शिविर का आयोजन

वलगांव के सिकची रिसोर्ट में 28 से 31 जनवरी तक रहेगा एडवांस कोर्स

अमरावती/दि.21 – आर्ट ऑफ लिविंग के माध्यम से मन सहज और शांत होता है. स्वामी श्वास एवं ध्यान अधिक गहरे होते हैं, पुराने संस्कार समाप्त होते हैं तथा गुरु कृपा का अनुभव अधिक सहजता से होता है. ब्रह्मचैतन्यजी के मार्गदर्शन में आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से एडवांस कोर्स (मौन शिविर) का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर 28 से 31 जनवरी के दौरान सिकाची रिसॉर्ट, वलगांव में संपन्न होगा.
इस शिविर का विशेष आध्यात्मिक महत्व है. इस अवधि में सूर्य मकर राशि में होता है. यह समय अनुशासन, मौन, साधना और आत्मनिरीक्षण के लिए अत्यंत अनुकूल माना जाता है. यही आर्ट ऑफ लिविंग के एडवांस कोर्स (मौन शिविर) का मूल तत्व है. चार दिवसीय इस मौन शिविर में मौन, ध्यान और श्वसन प्रक्रियाओं के माध्यम से मानसिक तनाव कम करने में सहायता मिलती है. इससे शारीरिक व मानसिक शुद्धि होकर सकारात्मक परिणाम अनुभव में आते हैं. आर्ट कालावधि में मन सहज शांत होता है, श्वास व ध्यान अधिक गहरे जाते हैं, पुराने संस्कार समाप्त होते हैं तथा गुरु कृपा का अनुभव अधिक सहजता से होता है. दीर्घकालीन मौन और ध्यान के कारण प्राणशक्ति स्थिर और शक्तिशाली बनती है. इस संदर्भ में गुरुदेव का संदेश है कि मौन केवल न बोलना नहीं है, बल्कि स्वयं की ओर लौटने का द्वार है. इसलिए यह समय एडवांस कोर्स/सायलेंस रिट्रीट के लिए अत्यंत उपयुक्त और फलदायी माना जाता है. इस शिविर के लिए पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) करना आवश्यक है, ऐसा आह्वान आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से किया गया है. जिन्होंने पूर्व में आर्ट ऑफ लिविंग का बेसिक, एस प्लस या वाय.एल.टी.पी. कोर्स पूर्ण किया है, वे इस शिविर में भाग ले सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए 8208926054, 9923306891 पर संपर्क करने कहा गया हैं.

Back to top button