सोई हुई महिला को कार ने कुचला
महिला ने तोडा दम, मामला दर्ज

* हरिसाल स्वास्थ्य केंद्र परिसर की घटना
धारणी /दि.30– हरिसाल गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सोमवार दोपहर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. गांव की मनोरुग्ण महिला दुर्गा हरिचंद धुर्वे (हरिसाल) अस्पताल के अंदर जाने वाले रास्ते में सोई हुई थी. तभी एक कार चालक ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए महिला कर्मचारी को कूचल दिया. इस हादसे में महिला की मृत्यु हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य केंद्र का सफाई कर्मचारी प्रमोद भाले अपनी ड्यूटी पर कार (एमएच-27/डीई-5318) से आ रहा था. बताया जा रहा है कि महिला रास्ते में पड़ी थी, लेकिन कर्मचारी को वह दिखाई नहीं दो और कार उसके ऊपर चढ़ गई. टायरों के नीचे दबने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद चालक घबरा गया. आनन-फानन में महिला को हरिसाल स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. डॉक्टरों ने उसकी नब्ज देखी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. तुरंत धारणी उपजिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. धारणी पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.





