धामणगांव रेलवे में भूकंप जैसा हल्का झटका
नागरिकों में दहशत का माहौल

धामणगांव रेल्वे/ दि. 10 – धामणगांव रेलवे स्थित कृष्णानगर एवं आसपास के कुछ क्षेत्रों में शनिवार 10 जनवरी को भूकंप जैसा हल्का झटका महसूस किए जाने की जानकारी सामने आयी है. अचानक घर हिलने जैसा अनुभव होने से कई नागरिक कुछ क्षणों के लिए भयभीत हो गये. नागरिकों के अनुसार यह झटका अल्पकालिक था, लेकिन घटना के बाद कुछ समय तक क्षेत्र में भय का माहौल बना रहा. इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नही हैं. कई नागरिकों ने भूकंप जैसे झटके महसूस होने की बात कही. हालांकि स्थिति जल्द ही सामान्य हो गई. प्रशासन की ओर से भी किसी प्रकार के नुकसान की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई. इस संदर्भ में प्रतिक्रिया देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता अक्षय जोशी ने कहा. यह भूकंप का सौम्य और क्षणिक झटका था. नागरिकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है. फिलहाल किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है. फिर भी भविष्य में ऐसी घटनाओं को लेकर सतर्क रहना आवश्यक है. स्थानीय नागरिकों न भी अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की. कृष्णानगर के एक निवासी ने बताया कि एक पल के लिए घर हिलने जैसा लगा और हम डर गए. लेकिन किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ. वहीं एक अन्य नागरिक ने कहा कि अचानक झटका महसूस होने से घबराहट हुई. लेकिन सब कुछ ठीक होने की जानकारी मिलने पर राहत मिली.फिलहाल क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह शांत हैं. नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे अफवाहों पर विश्वास न करें और संयम बनाए रखें.
भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग की वेधशाला के जीपीएस एवं सिस्मोग्राफ उपकरणों में किसी भी प्रकार के भूकंप को दर्ज नहीं किया गया है. यह घटना अन्य कारणों से हुई हो सकती है. अत: नागरिकों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. कृपया अफवाहों पर विश्वास न करें.
अभय घोरपडे.





