लंबित अपराध के लिए स्पेशल ड्राइव शुरू, हर थाने में की नोडल अधिकारी की नियुक्ति
सात साल की सजा वाले अपराधों की चार्जशीट 60 दिन में भेजना अनिवार्य

* ई-साक्ष्य एफआईआर से लिंक करने के निर्देश
अमरावती/दि.10 -पुलिस आयुक्तालय के सभी 10 थानों में लंबित अपराधों की गति बढ़ाने के लिए विशेष ड्राइव शुरू कर दिया है. अब 7 वर्ष तक की सजा वाले अपराधों की चार्जशीट 60 दिनों के भीतर, जबकि 10 वर्ष या उससे अधिक सजा वाले मामलों की चार्जशीट 90 दिनों में अदालत में दाखिल करना अनिवार्य होगा. सभी मामलों में ई-साक्ष्य को अनिवार्य रूप से एफआईआर से लिंक करने के नर्देश भी दिए गए हैं. इसलिए लंबित मामलों की समीक्षा के लिए मुख्यालय के डीसीपी रमेश धुमाल ने शहर के सभी 10 थानों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है. नोडल अधिकारी प्रतिदिन 1-2 घंटे थानों का निरीक्षण कर लंबित मामलों की प्रगति और अद्यतन स्थिति का परीक्षण करेंगे. सीसीटीएनएस प्रणाली के तहत नए स्थिति का पुरीक्षण करेंगे. तीन केंद्रीय कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन और लंबित मामलों के आयुक्तालय के 10 थानों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के मार्गदर्शन में डीसीपी रमेश धुमाल ने यह आदेश जारी किए. अब संबंधित नोडल अधिकारी अपने अपने थानों में लंबित अपराध की समीक्षा कर उन्हें जल्द से जल्द निपटाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर पहल करेंगे. जुलाई 2024 से बीएनएसएस और भारतीय साक्ष्य देशभर में बीएनएस, बीएनएसएस और भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू कर दिए है. इनके अमल के लिए डीजीपी द्वारा हर महीने के तीसरे मंगलवार को राज्यस्तरीय समीक्षा प्रत्येक थाने को नोडल अधिकारी नियुक्त कर जिम्मेदारी सौंपी गई है. नोडल अधिकारी रोजाना 1-2 घंटे संबंधित थाने का दौरा करेंगे, लंबित मामलों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश करेंगे. महिला एवं लैंगिक अपराधों विशेषकर आईटीएसएसओ (यौन अपराधों की ट्रैकिंग प्रणाली) के अंतर्गत आने वाले मामलों की चार्जशीट होगी. भी 60 दिनों के भीतर भेजनी होगी.
* हर थाने के नोडल ऑफिसर
राजापेठ के लिए पीआई निलेश करे, कोतवाली पीआई महेंद्र अंभोरे, खोलापुरी गेट एपीआई मनीष वाकोडे, भातकुली पीएसआई गजानन सोनोने, गाडगे नगर पीआई बाबाराव अवचार, नागपुरी गेट एपीआई इमरान नायकवडे, वलगांव-एपीआई योगेश इंगले, फ्रेजरपुरा पीआई दीप्ति ब्राह्मणे, बडनेरा पीआई गोरखनाथ जाधव, नांदगांव पेठ पीआई सीमा दातालकर.
निरंतर चलेगा ड्राइव
पुलिस थानों में प्रतिदिन अपराध दर्ज होते हैं. बंदोबस्त और अन्य जिम्मेदारियों के चलते लंबित मामलों की संख्या बढ़ रही है. इसलिए सभी थानों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर लंबित मामलों की चार्जशीट जल्द से जल्द अदालत में दाखिल करने के लिए विशेष ड्राइव शुरू किया गया है. यह ड्राइव निरंतर चलेगा.
– रमेश धुमाल, डीसीपी (मुख्यालय), पुलिस आयुक्तालय





