तेज रफ्तार कार ने उडाया दुपहिया को, युवक गंभीर

अमरावती-परतवाडा मार्ग पर आसेगांव के निकट हुआ हादसा

अमरावती /दि.25 – समीपस्थ परतवाडा रोड पर आसेगांव के निकट शुक्रवारी की सुबह 10.30 बजे के आसपास तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते दुपहिया पर सवार जामसिंह भैया कास्देकर (28,धामणी, तह. भैसदेही) नामक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश निवासी जामसिंह कास्देकर शुक्रवार की सुबह अपनी दुपहिया क्रमांक एमपी-48/झेडजी-0650 पर सवार होकर अमरावती से परतवाडा की ओर जा रहा था, तभी आसेगांव के निकट विपरित दिशा से आ रही कार क्रमांक एमएच-27/डीई-4875 ने जामसिंह कास्देकर के दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में जामसिंह कास्देकर बुरी तरह से घायल हुआ. साथ ही उसका दुपहिया वाहन भी पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही आसेगांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए जामसिंह कास्देकर को तुरंत इलाज के लिए अमरावती के जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया तथा मामले की जांच-पडताल करनी शुरु की.
इस हादसे के बाद अमरावती-परतवाडा मार्ग पर आसेगांव परिसर में यातायात काफी देर तक बाधित रहा. जिसे पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सडक से हटाकर सुचारु किया. उल्लेखनीय है कि, अमरावती-परतवाडा मार्ग पर अमरावती से पूर्णानगर तक सडक की हालत काफी खराब है और सडक पर जगह-जगह गड्ढे बन गए है. जिसके चलते इस सडक पर आए दिन छोटे-बडे सडक हादसे घटित होते रहते है. साथ ही यह सडक वाहनों की आवाजाही के लिहाज से काफी संकरी हो गई है. जिसके चलते इस सडक का चौपदरीकरण करने और इस सडक की दुरुस्ती करने की मांग आसेगांव एवं पूर्णानगर परिसरवासियों द्वारा विगत लंबे समय से की जा रही है.

Back to top button