तेज रफ्तार वाहन ने दुपहिया को उडाया, युवक घायल

मोझरी बायपास मार्ग की घटना

तिवसा/दि.7 – तेज रफ्तार से आ रहे चार पहिया वाहन ने विपरित दिशा से आ रही दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दुपहिया चालक घायल हो गया. गुरूकुंज मोझरी पेट्रोल पंप के पास बायपास मोड मार्ग पर गुरूवार 6 नवंबर को दोपहर 2 बजे यह घटना घटित हुई. जख्मी युवक का नाम शिरजगांव कसबा निवासी दर्शन सुरेंद्र बेहरे है.
दर्शन बेहरे यह एमएच 27/ 7104 क्रमांक की मोटर साइकिल से गुरूकुंज मोझरी से बायपास मोड मार्ग पार कर तिवसा मार्ग से जा रहा था. उसी दौरान सामने से आ रहे एमएच 27/डी 9539 के चारपहिया वाहन दर्शन की दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे मेें दर्शन बेहरे घायल हो गया. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उसे अमरावती के निजी अस्पताल में भर्ती किया. इस प्रकरण में शिकायत के अभाव में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई ऐसा तिवसा पुलिस का कहना है.

Back to top button