जामठी फाटा के पास तेज वाहन पलटा, युवक की मौत

मुर्तिजापुर/दि.11 – अकोला जिले के मुर्तिजापुर तहसील में आनेवाले माना थाना क्षेत्र में जामठी फाटा के पास मंगलवार को सुबह हुई दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु हो गई.
अमरावती के राहुल नगर में रहनेवाला शिकायतकर्ता सचिन राजू डोंगरे (25) नामक युवक अपने दोस्त के साथ मालवाहक वाहन से मुर्तिजापुर से अमरावती की तरफ जा रहा था. उस समय आरोपी चालक तन्मय अजय वैद्य ने तेज रफ्तार से लापरवाही से वाहन चलाया इस कारण उसका गाडी पर से संतुलन बीगड गया और वाहन पलटी हो गया. इस दुर्घटना में मंगेश संजय हुमणे नामक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई.

Back to top button