हरीओम कॉलोनी में विचित्र बीमारी का संक्रमण

हर घर में कोई न कोई बुखार से तप रहा

* मरीजों के हाथ-पैर हो रहे टेढे-मेढे
अमरावती /दि.4 – स्थानीय कठोरा मार्ग स्थित हरीओम कॉलोनी में विगत 15 दिनों से एक अजिबोगरीब बीमारी का संक्रमण चल रहा है. इस परिसर में स्थित हर घर में रहनेवाला कोई न कोई व्यक्ति तेज बुखार से पीडित है. जिनके हाथ-पैर भी टेढे-मेढे हो रहे है. जिसके चलते परिसरवासियों में इस बीमारी को लेकर जबरदस्त भय का वातावरण है.
जानकारी के मुताबिक हरीओम कॉलोनी परिसर की एक लाइन में स्थित प्रत्येक घर में रहनेवाले लोग तेज बुखार से पीडित है. इन मरीजों में शरीर अकडने व हाथ-पैर टेढे होने के साथ ही जी मचलाने व उलटियां होने की तकलिफ देखी जा रही है. किसी भी घर में किसी एक व्यक्ति को बुखार होने पर देखते ही देखते घर में रहनेवाले सभी लोग इस बुखार व बीमारी की चपेट में आ रहे है. इसमें से कई लोग शहर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में इलाज हेतु भर्ती है. वहीं कुछ लोग जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करवा रहे है.
ज्ञात रहे कि, हरीओम कॉलोनी की गली की ओर जानेवाले रास्ते को कुछ समय पहले मनपा द्वारा बंद करा दिया गया था. इसके चलते इस परिसर की ओर साफसफाई को लेकर मनपा द्वारा अच्छी-खासी अनदेखी की जाती है. ऐसे में कचरा गाडी के अभाव, सडक के किनारे फैले कचरे, नाली से उठती दुर्गंध तथा मच्छरों व कीडे-मकडों के प्रादूर्भाव की वजह से क्षेत्रवासी त्रस्त हो गए है. किसी भी कीडे के पैर में कांटते ही संबंधित व्यक्ति के पांव में जख्म हो जाती है और पैर पर सुजन आने के साथ ही उस व्यक्ति को तेज बुखार चढना शुरु हो जाता है, परंतु लोगों के पैरों पर कांटनेवाला कीडा अब तक दिखाई नहीं दिया है और उसे चिन्हीत भी नहीं किया जा सका है. जिसके चलते इस परिसर में उस अज्ञात कीडे को लेकर अच्छे-खासे भय का वातावरण है. साथ ही लोगबाग अब अपने घरों से बाहर निकलने से भी घबरा रहे है.

Back to top button