ट्यूशन जा रही छात्रा को ट्रक ने कूचला

वर्धा जिले के आर्वी से देउरवाडा मार्ग की घटना

वर्धा/दि.18 – आर्वी से देउरवाडा मार्ग पर तेज रफ्तार से दौड रहे ट्रक ने साइकिल से ट्यूशन जा रही 14 वर्षीय छात्रा को कूचल दिया. बुधवार 17 दिसंबर की शाम 5 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई. हादसे में मृत छात्रा का नाम विभूती विकास डागा हैं.
विभूती यह आर्वी की निवासी है. वह साइकिल से ट्यूशन जा रही थी. धर्मकांटा के पास पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 09/ एचजी 9665 ने उसकी साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक से उडाने के बाद वह कूचली गई. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर घटनास्थल से भाग गया. आगे जाने के बाद वह शिवाजी चौक में ट्रक खडा कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही नागरिक घटनास्थल की तरफ दौड पडे. उन्होने तत्काल एम्बुलन्स बुलाकर छात्रा को उपजिला अस्पताल में भर्ती किया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.

Back to top button