भूगर्भशास्त्र में रुची रखने वाले छात्र ने घर में लगाई फांसी

शिक्षक पिता आज सुबह एमएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ले जाने वाले थे पुणे

* धारणी शहर के सिविल लाईन परिसर की घटना
* क्षेत्र के नागरिक सदमे में
अमरावती/दि.19 – भूगर्भशास्त्र में रूची रखने वाले एक 23 वर्षीय होनहार छात्र ने आज सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह सनसनीखेज घटना धारणी शहर के सिविल लाइन परिसर में घटित हुई. इस घटना से संपूर्ण धारणी शहर में शोक व्याप्त है. आत्महत्या करने वाले छात्र का नाम सुयोग दीपक पाचोडकर है. मृतक छात्र आज अपने शिक्षक पिता के साथ पुणे शहर में एमएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के लिए जाने वाला था, यह विशेष.
जानकारी के मुताबिक धारणी से 10 किमी दूरी पर स्थित मूल अंबाडी ग्राम निवासी दीपक पाचोडकर पेशे से शिक्षक है. वे धारणी के जिला परिषद पूर्व माध्यमिक शाला में शिक्षक है. धारणी में ही उनकी नौकरी रहने से वे अपने परिवार के साथ पिछले कुछ वर्षों से धारणी शहर के सिविल लाईन में रहते है. उन्हें एक बेटा और एक बेटी है. बेटे सुयोग पाचोडकर (23) को भूगर्भशास्त्र में रूची है. इस कारण एमएससी भूगर्भशास्त्र के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आज गुरुवार 19 जून को उसे पुणे जाना था. शिक्षक पिता दीपक पाचोडकर उसके साथ निजी वाहन से पुणे जाने वाले थे. इसके लिए बुधवार को ही सभी तैयारी कर ली गई थी. सुयोग के एमएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आवश्यक कागजपत्र सहित सबकुछ तैयारी कर ली गई थी और आज सुबह पुणे के लिए रवाना होना था. इसके मुताबिक पिता दीपक पाचोडकर सुबह ही नींद से जागे और उन्होंने अपने बेटे सुयोग के कमरे का दरवाजा खटखटाया और स्नान कर लौटने के बाद उन्होंने फिर से सुयोग के कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा बंद था. इस कारण वे घर में हर दिन की तरह पूजा-अर्चना करने में जुट गये. घर में पूजा करने के बाद भी सुयोग न उठने के कारण पिता दीपक पाचोडकर ने फिर से उसे आवाज दिया. लेकिन भीतर से कोई प्रतिसाद न मिलने के कारण उन्होंने खिडकी से कमरे में नजर दौडाई, तब सुयोग फांसी पर लटका दिखाई दिया. यह नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और चिखने लगे. उनकी आवाज सुनकर परिवार के सदस्य और परिसर के नागरिक दौड पडे. सुबह 6.15 बजे के दौरान सुयोग के कमरे का दरवाजा तोडकर उसे तत्काल धारणी के उपजिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. सुयोग की आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. घटना की जानकारी मिलते ही एएसआई शंकरलाल कास्देकर, हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर पाठक, प्रमोद कुरलकर, अनिल बेलसरे का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा थी. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा किया है और शव पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल के शवागार में रखा गया है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. इस घटना से संपूर्ण धारणी शहर में शोक व्याप्त है. मृतक सुयोग पाचोडकर की शुक्रवार 20 जून को सुबह 8 बजे सिविल लाइन स्थित उसके निवासस्थान से अंतिम यात्रा निकाली जाने वाली है.

Back to top button