ट्यूशन से लापता हुआ छात्र

अमरावती/दि.13 – ट्यूशन के लिए घर से निकला एक छात्र रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला के अनुसार उनका पुत्र रोज की तरह ट्यूशन के लिए गया था. लेकिन निर्धारित समय पर घर वापस नही लौटा परिजनो ने ट्यूशन के सर से संपर्क किया तो पता चला की वह ट्यूशन आया ही नही इसके बाद टायपिंग इंस्टिट्यूट में पुछताछ की गई जहा बताया गया कि छात्र शाम करीब 7 बजे यहा से निकल गया था.
उसके बाद मित्रों से पूछताछ करने पर पता चला कि वह पहले अपनी कॉलोनी के रहनेवाले कान्हेरी के घर रूका था. घर में फ्रीज पर रखे पैसे लेने को लेकर हुए मामूली वाद-विवाद के बाद वह गुस्से मे कपडो की बॉग लेकर घर से निकल गया. परिजनों ने अपने स्तर पर काफी खोजबीन की लेकीन वह नही मिला आखिरकार परिजनो ने पुलिस स्टेशन में जाकर उसके लापता होने कि शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने आगे कि जाँच शुरू कर दि है.





