अमरावती में विद्यापीठ के पास बनेगा ‘बार्टी’ का उपकेंद्र
विधायक सुलभा खोडके के सतत प्रयास रहे सफल

* एनईईटी व जेईई की परीक्षा हेतु उपलब्ध होगी निशुल्क प्रशिक्षण की सुविधा
अमरावती/दि.6 – महाराष्ट्र सरकार के सामाजिक न्याय व विशेष सहाय्य विभाग के अधिनस्थ रहनेवाली डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर संशोधन व प्रशिक्षण संस्था (बार्टी) नामक स्वायत्त संस्था का जल्द ही अमरावती में उपकेंद्र स्थापित होने जा रहा है. इस विषय को लेकर अमरावती की विधायक सुलभा खोडके द्वारा सरकार के समक्ष किए गए सतत प्रयासो के चलते अब सरकार ने अमरावती में बार्टी का विभागीय केंद्र शुरु करने के लिहाज से आवश्यक कार्रवाई शुरु की है. साथ ही अब अमरावती में बार्टी अंतर्गत एनईईटी व जेईई की परीक्षाओं हेतु जल्द ही मुक्त प्रशिक्षण की सुविधा भी उपलब्ध होगी. जिसके लिए विधायक सुलभा खोडके ने राज्य के मुख्यमंत्री अजीत पवार व सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट सहित महायुति सरकार के प्रति आभार ज्ञापित किया है.
बता दें कि, बार्टी संस्था का मुख्य कार्यालय पुणे में है. जहां पर अमरावती संभाग से वास्ता रखनेवाले अनुसूचित जाति व नवबौद्ध घटकों के लिए विविध संशोधन व प्रशिक्षण हेतु निवासी व्यवस्था की जाती है. ऐसे में बार्टी का विभागीय केंद्र अमरावती में ही शुरु करने को लेकर विधायक सुलभा खोडके अपने पिछले कार्यकाल से ही प्रयासरत थी. वहीं इस बीच बार्टी के अमरावती विभागीय केंद्र हेतु विद्यापीठ के निकट मार्डी रोड पर जमीन का भी चयन किया गया. जहां पर वॉल कंपाउंड भी बनाई गई. लेकिन इसके बावजूद हकीकत में बार्टी के अमरावती विभागीय केंद्र को शुरु करने हेतु कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. जिसके चलते विधायक सुलभा खोडके ने डेप्युटी सीएम अजीत पवार सहित सामाजिक न्याय व विशेष सहाय्य विभाग से संपर्क करते हुए सतत प्रयास करने शुरु किए. जिसके चलते मार्च 2025 के बजट में डेप्युटी सीएम व वित्तमंत्री अजीत पवार ने सामाजिक न्याय विभाग की विविध कल्याणकारी योजनाओं के लिए भरपूर निधि का प्रावधान किया. साथ ही अब राज्य के सामाजिक न्याय व विशेष सहाय्य विभाग ने अमरावती में बार्टी संस्था का उपकेंद्र स्थापित करने के बारे में आवश्यक कार्रवाई करनी शुरु की.





