ब्रिलियंट इंग्लिश स्कूल में तहसील स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी
छात्रों ने प्रस्तुत किए एक से बढकर एक मॉडेल

धारणी/दि.18 – स्थानीय ब्रिलियंट इंग्लिश स्कूल में 12 दिसंबर को तालुका विज्ञान अध्यापक मंडल व मुख्याध्यापक संघ धारणी के संयुक्त तत्वावधान में भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महान वैज्ञानिक व महापुरुषों की प्रतिमा पूजन से हुआ. इस अवसर पर बतौर अध्यक्ष गटशिक्षाधिकारी गुणवंत वर्गघट तथा प्रमुख अतिथि के रूप में सहायक जिलाधिकारी तथा उपविभागीय अधिकारी सिद्धार्थ शुक्ला उपस्थित थे.
इस अवसर पर सिद्धार्थ शुक्ला ने छात्रों को सबसे उत्तम बनने का संदेश दिया. तालुका विज्ञान मंडल की अध्यक्ष कल्याणी कदम ने कहा कि, यह विज्ञान प्रदर्शनी विकसित और आत्मनिर्भर भारत इस विषय पर आधारित है. इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों एवं परीक्षकों ने छात्रों ने बनाई विज्ञान प्रतिकृतियों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद नतीजे घोषित किए गए. प्रमुख अतिथि एवं मान्यवरों ने छात्रों का उल्लेख भावी वैज्ञानिक के रूप में किया. प्रदर्शनी में प्रथम स्थान ब्रिलियंट इंग्लिश स्कूल धारणी के कक्षा 6 वीं छात्र जयसिंग अमोल वाठ, द्वितीय स्थान करण कास्देकर, शुभम भार्वे तथा तृतीय स्थान सारंग जाणे ने प्राप्त किया. 9 से 12 आयुगट में स्वयं टोम्पे ने प्रथम तथा श्वेत विंपुरकर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. और ब्रिलियंट इंग्लिश स्कूल धारणी के कक्षा 9वीं के विद्यार्थी आदित्य कर्हे, शौर्य शिरसागर, उजेर अली, तेजस पवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इन सभी छात्रों का दलाल साहब, इंगले, ठाकूर, थोरात, कराड, तायडे, इमरानउद्दीन, वानखडे, राठोड, मडावी मॅडम, कृष्णा मालवीय, प्रवीण मालविया, शर्मा मैडम आदि ने अभिनंदन किया.





