मंडी से व्यापारी की 5 लाख रुपए से भरी पेटी चोर लेकर भागा

शातीर चोरों का दिनदहाडे साहस, घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद

अचलपुर / दि.20– अचलपुर कृषि उपज मंडी में गुरूवार 19 जून को दिनदहाडे 2 से 2.30 बजे के दौरान व्यापारी द्बारा किसानों के लिए बैंक से निकाले 4 लाख 80 हजार रुपए दूकान में लकडी की पेटी में रखे गए थे. पैसों से भरी वह पेटी शातीर चोर चुराकर भाग गए. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
जानकारी के मुताबिक गुरूवार होने के कारण मंडी समिति में किसानों और व्यापारियों की काफी भीड रहती है. हमेशा की तरह बंडू बंसगोपाल अग्रवाल नामक व्यापारी ने श्री जय अम्बे ट्रेडर्स प्रतिष्ठान पर किसानों को देने के लिए बैंक से नकदी निकाली थी. यह रकम एक लकडी के डब्बे में रखी थी. बंडू अग्रवाल अनाज खरीदने के लिए कुछ देर के लिए बाहर गए थे और दूकान में कोई नहीं था. किसी अज्ञात चोर ने यह देख लिया और डिब्बा चुरा लिया. इस बीच एक दोपहिया वाहन चालक बाहर नजर रख रहा था. चोर की सूचना मिलते ही परतवाडा पुलिस मौके पर पहुंची. बाजार समिति के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला कि संदिग्ध चोर कैमरे में कैद हो गया है. पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर पता लगाने का प्रयास कर रही है. दिनदहाडे और भीडभाड वाले स्थान पर हुई इस चोरी से व्यापारियों और किसानों में दहशत है. व्यापारियों ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. चोर बाजार समिति के अचलपुर गेट से भाग निकले, जहां उस समय बाजार समिति के कर्मचारी गेट पर तैनात थे. परतवाडा पुलिस मामले की जांच कर रही है.

* आरोपियों की निडरता
घटना में शामिल एक आरोपी की उम्र 25 से 30 साल के बीच है जबकि दूसरा नाबालिग है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक नाबालिग आरोपी पैेंट और हाफ शर्ट पहने दिखाई दे रहा है. जबकि दूसरा आरोपी लंबी अस्तीन वाली टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहा है. दोनों आरोपियों ने अपने चेहरे नहीं ढंके थे. आरोपी बेहद बेखौफ तथा निडर होकर साप्ताहिक बाजार जैैसे व्यस्त दिन में दिनदहाडे वारदात को अंजाम दे रहे थे. बढती आपराधिक घटनाओं से लोगों में चिंता देखी जा रही है.

Back to top button