बाघ का आहार दिन में 12 किलो, प्रतिमाह 300 किलो

वन अधिकारी अपना अनुभव वॉट्सअ‍ॅप ग्रुप पर कर रहे है शेअर

परतवाडा /दि.22- बाघ का आहार कितना? इस पर तेलंगना से लेकर महाराष्ट्र तक वन अधिकारियों में मंथन शुरू है. इस विषय निमित्त मोबाइल के वॉट्सअ‍ॅप ग्रुप पर वन अधिकारी अपना अनुभव एक दूसरे से शेअर कर रहे है.
नर बाघ को एक दिन में 8 से 12 किलो मांस तथा मादा को 6 से 10 किलो मांस लगता है. बडा शिकार मिलने पर 30 से 35 किलो मांस बाघ को उपलब्ध होता है.एक दिन में 10 किलो मांस का विचार किया तो उसे प्रति माह 300 किलो और पूरे वर्ष में 3600 किलो मांस लगता है. अपनी भूख शांत करने के लिए निलगाय, जंगली सूअर, भालू, जंगली भैस, बारासिंगा, हिरण,बंदर, खरगोश, मोर, आदि बडे, मध्यम व छोटे प्राणियों का शिकार करते है. कभी-कभी पालतू मवेशियों का शिकार भी वे करते है. साल में उन्हें 50 से 60 बडे प्राणी अपनी भूख मिटाने लगते है. बाघ का हर दिन का आहार 12 किलो मांस रहा तो भी बाघ हर दिन शिकार नहीं करता. सप्ताह में एक बार ही शिकार करता है. 3 से 4 दिन उस शिकार से अपनी भूख मिटाता है. उसके बाद 2 से 3 दिन वह कुछ नहीं खाता. इस दौरान वह भूखा रहता है, ऐसी उसकी दिनचर्या रहती है. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा काफी हो रही है.
* बाघ के शिकार बाबत अनेक सवाल कायम
व्याघ्र प्रकल्प क्षेत्र अंतर्गत बाघ की भूमि पर बाघ का अधिवास रहा तो ही उसका आहार और आहार निमित्त संबंधित क्षेत्र में उतने प्राणी उपलब्ध हैें क्या? प्राणी उपलब्ध होगे तो बाघ पालतु मवेशियों का शिकार क्याेंं करता है? यह सवाल भी कायम है.

Back to top button