मुरूम से भरे टिप्पर ने दुपहिया को उडाया, युवक की मौत

ब्राम्हणवाडा थडी ग्राम की घटना, नागरिकों में तीव्र रोष

* प्रशासन की लापरवाही से हादसा होने का आरोप
चांदूर बाजार/दि.28 – गौण खनिज से भरे टिप्पर चालक ने अपनी गाडी तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाते हुए मोटर साईकिल को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दुपहिया सवार अमोल दादाराव पेठे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. यह दुर्घटना चांदुर बाजार तहसील के ब्राम्हणवाडा थडी ग्राम में घटित हुई. ब्राम्हणवाडा पुलिस ने आरोपी चालक व टिप्पर संचालक को गिरफ्तार कर लिया हैं.
तहसील के ब्राम्हणवाडा थडी में पिछले कई महीनों से टिप्परों द्बारा की जा रही धडल्ले से रेत परिवहन व्यवस्था पर स्थानीय मीडिया और नागरिक लगातार आवाज उठा रहे थे. कई बार आवाज उठाने के बावजूद कार्रवाई नहीं की गयी. आखिरकार एक भयावह दुर्घटना घटी. विगत गुरूवार को सुबह 8.30 बजे के करीब गांव के मुख्य मार्ग पर रफ्तार में दौड रहे अवैध मुरूम लदे टिप्पर क्रमांक एमएच 27/डीटी 1830 के चालक हलाईपुरा, रिध्दपुर निवासी एजाज अहमद शेख इनायदुल्ला (45) सामने से आ रहे होंडा सिटी एमएच 27/ सीटी 4079 बाईक चालक सावतापुरा निवासी अमोल दादाराव पेठे को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते अमोल की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया गया है कि, घर में इकलौता कमाने वाले सदस्य की मौत होने से परिवार पर दुखों का पहाड टूट पडा हैं.

* सैंकडो गुस्साए नागरिक उतरे सडक पर
इस घटना के बाद नागरिकों में गुस्सा फूट पडा और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. नागरिकोें ने तुरंत अवैध टिप्पराेंं की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की हैं. उधर पुलिस ने घटना के तुरंत बाद ही चालक को गिरफ्तार कर लिया है. परंतु लोगों ने इस अवैध परिवहन को संरक्षण देनेवालों पर कडी कार्रवाई की मांग की है. तुरंत संबंधितों पर कडी कार्रवाई करने के अलावा मृतक परिजनों को न्याय देने की गुहार भी लगाई गई हैं.

Back to top button